रविवार, 29 मार्च 2009

चुनावी मोसम

चुनावी मौसम में नेताओ की चल रही आंधी
किसी को याद आए दींन दयाल को आए गाँधी
कोई लोहिया को याद करे कोई दे भीम का नारा
जैसे भी हो वोट मिले दिवंगतों का मिले सहारा
_____________
सूट बूट से धोती कुर्ते में आ गये नेताजी आज
चुनाव के समय रंग बदलते गिरगिट भी आए बाज
जनता सर हमदर्दी का यूँ कर रहे आगाज
वोट का भिखारी हूँ बना दो मुझे सरताज
_________ श्री गोपाल नारसन रुड़की

चुनाव

हाथ जोड़ विनती करूँ हे वोटर भगवान
इस बार कर दे मुझे अपनी वोट का दान
मै हूँ सेवक तेरा
तेरे पेरों की धुल भी बन गया चन्दन मेरा
तेरी नाराजगी सिर माँथे
आज काम पड़ा हे मेरा
वोट देकर मुझको बन तू महान
चुनाव बाद दुन्ड़ता फिरेगा
फ़िर तू मेरा मकान
------- श्री गोपाल नारसन

सोमवार, 9 मार्च 2009

गुलशन

खिले हैं चारों तरफ़ हुस्न के गुलशन
फ़िर भी फाखों में गुजर रही जवानी मेरी
शिवा चलना यहाँ संभल संभल कर
वक्त के कांटे ख़त्म न कर दे कहानी मेरी
--------------- महेश शिवा

मुहब्बत की शुरुआत

इस तरह मुहब्बत की शुरुआत कीजिये
एक बार अकेले में मुलाकात कीजिये।
सुखी पड़ी है दिल की जमीं मुद्दतो से यार
बनके घटायें प्यार की बरसात कीजिये।
हिलने न पाये होंठ और कह जाए बहुत कुछ
आंखों में आँखे डाल कर हर बात कीजिये।
दिन में ही मिले रोज हम देखे न कोई और
सूरज पे जुल्फे डाल कर फ़िर रात कीजिये।
-------------------प्रस्तुति- महेश शिवा

मेरी मंजिल

प्यार बनकर दिल की धड़कन में शामिल आप हैं।
देखिये दिल कह रहा है, मेरी मंजिल आप है।
दिल मे होता है उजाला आप के दीदार से।
आपको मेरे सिवा देखे न कोई प्यार से।
सबकी नजरों से छिपा लेने के काबिल आप है।
आपने नगमे दिए हैं जिंदगी के साज को।
आपसे मुझको मुहब्बत क्यों न हो, कैसे न हो।
रूह मेरी आप है, जां आप हैं, दिल आप हैं।
फ़िर सुहानी शाम, कितने रंग बिखरा के चली।
दिल की कश्ती प्यार की लहरों पे लहराती चली।
गम नहीं तूफां का मुझको, मेरे साहिल आप हैं।
-------------- प्रस्तुति- महेश शिवा

गुरुवार, 5 मार्च 2009

तुम्हे भुला न सके

ये बात और है कि हम तुमको याद आ न सके।
शराब पी के भी, लेकिन तुम्हे भुला न सके।
हरेक जाम मे उभरी है याद मांझी की।
ये कैसी आग है पानी जिसे बुझा न सके।
ग़मों के बोझ ने इतना दगा दिया हमको ।
की जब मिली हमें खुशिया तो मुस्करा न सके।
ये फासिलों की है बस्ती इसलिए यारों।
मैं पास जा न सका , वो भी पास आ सके ।
वो सांप से भी खतरनाक आदमी होगा ।
जो दिल से दिल तो मिलाये, नजर मिला न सके।
सुकून दिया है ज़माने को मेरे नगमों ने ।
अजीब बात है ख़ुद ही को हम हंसा न सके।
_____________ प्रस्तुती _ महेश शिवा

मंगलवार, 3 मार्च 2009

आग का दरिया

मुझको तुम बरखा न समझो, आग का दरिया हूँ मैं।
ये तो मज़बूरी है, अपने आप मे जलता हूँ मैं।
यूँ तो दी है मेरे खुदा ने मुझको सारी नयामते।
एक तुम्हारे तब्बसुम के लिए तरसा हूँ मैं।
तुम किसी बात का हरगिज न बुरा मानना।
जो भी कहता हूँ आदतन कहता हूँ मैं।
हाल ऐ दिल क्यों पूछते हैं लोग मुझसे बार बार ।
कह चुका हूँ , अच्छे अच्छो से बहुत अच्छा हूँ मैं।
दोस्तों की दुशमनी और दुश्मनों की दोस्ती।
जाने किस किस मोड़ से कैसे निकला हूँ मैं।
--------------प्रस्तुति महेश शिवा

रविवार, 1 मार्च 2009

deewangi

किए जाओ नफरत का इजहार हंसकर
कभी तो करोगे हमे प्यार हंसकर
ये मखसूस दीवानगी है हमारी
कई बार रोये, कई बार हंसकर
हमीं हैं तुम्हारे तब्बसुम के मालिक
कहीं और देखा ख़बरदार हंसकर
तुम्ही ने बनाया, तुम्ही ने बिगाडा
किसी दिन तो करलो, ये इकरार हंसकर
इसे भी मुसीबत का अहसान समझो
मुसीबत मिली तो हर बार हंसकर
किसी में थी हिम्मत कहाँ लुटने की
हमीं ने लुटाया घरबार हंसकर
----- प्रस्तुती --- महेश शिवा

Nakam

दर्द बयां करने में शब्दों ने पाया ख़ुद को नाकाम
तेरा बड़प्पन नहीं दर्द ये शब्दों की मर्यादा है
वो पीने के बाद बहकता है सबको मालूम खूब है
लेकिन भुला नहीं अपने घर का दरवाजा
----------------एस मिश्रा हरिद्वार

shabad

हाँ शब्द झूठे है सभी सत्ये कथाओ की तरह
वक्त बेशर्म है वैशाओ की अदाओ की तरह
जाने किस का था साया जिसे छूने को
हम भटकते रहे आवारा हवाओ की तरह
प्यार के वास्ते बरसो तरसा है ये दिल
अब तो बरसो कोई सावन की घटाओ की तरह
----- महेश शिवा